++++आज़ाद भारत में India gate पर सबसे पहले तिरंगा फ़हराने वाले (वाइसराय लार्ड माउंटबेटन के ADC) ब्रिगेडियर हुकुम सिंह यादव++++ ************************************************************************ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक यदुवंशी अहीर ज़मींदार परिवार में जन्में हुकुम सिंह यादव उर्फ़ चौधरी हुकुम सिंह यादव भारत के अंतिम अँगरेज़ वाइसराय लार्ड माउंटबेटन के ADC थे और सबसे पहले तिरंगा भी उन ने ही फ़हराया था आज़ाद भारत में i 1935 में हुकुम सिंह यादव पड़ाई पूरी करने के लिए मसूरी के जाने माने स्कूल Woodstock School आ गए। इसके बाद हुकुम सिंह यादव Indian Artillery के Royal Regiment mein posted हुए। अपने मेहनत, ईमानदारी के कारण चौधरी हुकुम सिंह यादव मात्र 20 वर्ष की आयु में Captain की रैंक हासिल करली। और 1942 में पहले भारतीय बने जिन्हें as an instructor appoint किया गया था Gunnery में। आखिरकार वो दिन आगया। 15 अगस्त का वो दिन था और भारत गुलामी की ज़ंजीरें तोड़ जश्न-ए-आज़ादी मना रहा था। India gate पर लाखों की तादाद में पहूँचे आज़ादी का उत्सव मनाने को। इसी बीच
इस जगह आपको सत्य मिलेगा| जो भी जानकारी दी जाएगी वह प्रमाणित और वेदों के आधार पर होगी | वेद में ऋग्वेद और पुराणो में चौदह पुराण में सिर्फ यदुवंश के का ही गौरव है उसका कारण है यदु का पृथक होना और फिर इस वंश में परमेश्वर का जन्म | आप हमारी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आपको अगर किसी टोपिक पर कुछ कहना है तो कमेंट करें| यदुवंश सौर्यगाथा की सभी जानकारी के लिये Subscribe करें _____वैदिक क्षत्रिय और यदुवंश इतिहास____