Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2018

Defence Between Geeta & Ramayana

हरे कृष्ण । भारत अर्थात #आर्यवर्त मनुष्य की उत्पत्ति का स्थान माना जाता है । अलग अलग इतिहासकारों ने इससे अलग अलग स्थान बताया है लेकिन #science और वेदों की माने तब यह स्थान कोई ऐसी जगह है जहाँ पानी हो पानी होगा तब बर्फ भी होगी । बर्फ हुई तो पहाड़ भी होंगे। पहाड़ हुवे तो जंगल भी होंगे । जंगल हुवा तब वह वह जगह है जो खूब हरी भरी है वहां पानी और सभी जीवन होने के तत्व प्रचूर मात्रा में होंगे । और पौराणिक भारत बहुत विशाल था । #अरावली ही सायद वह जगह है जहाँ आर्य / श्रेष्ठ मनुष्य ने धरती पर पहली बार अवतरण हुवा । जब पहली बार गीता सूर्यदेव को भगवान् ने सुनाई थी । उस के बाद यह त्रेता युग से पहले ही नष्ट हो गयी होगी । अर्थात स्मृतियों से भी । लोग हजारों देवो की पूजा खुद के उद्धार के लिए करने लग गए। जबकि गीता में सिर्फ एक परमात्मा की आराधना का ही उद्देश्य है । द्वापर युग इस धरती का स्वर्णिम युग है जब भगवान् सिर्फ धरती के लिए आये थे नाकि किसी अन्य उद्देश्य के लिए , अर्थात अपने भक्तों और धर्म की पुनः स्थापना के लिए । महाभारत के बाद यह कार्य हुवा भी । लेकिन भारत पर हमेशा आक्रमण होते रह